भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ फूल बेचने वाली स्त्री! / अनिता मंडा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ फूल बेचने वाली स्त्री!
    मुझे नहीं पता
    कब से कर रही हो प्रतीक्षा
    फूलों की टोकरी उठाए
    होने लगी होगी पीड़ा
    तुम्हारी एड़ियों में

तुम्हारे उठे हुए कंधे
     कितना सुंदर बना रहे हैं तुम्हें!

ओ फूल बेचने वाली स्त्री!
      मुझे नहीं पता
      फूल चुनते हुए
      तुम्हारी उँगलियों को
      छुआ होगा काँटों ने
      तुम्हारे गोदनों को
      चूम लिया होगा
       तुम्हारे प्रेमी ने

मुद्रा गिनते तुम्हारे हाथ
   कितना सुंदर बना रहे हैं तुम्हें!

ओ फूल बेचने वाली स्त्री!
     मुझे नहीं पता
     तुम गई हो कभी देवालय
     इन मालाओं को पहनने को
     महादेव हो रहे होंगे आकुल
     एक-एक अर्क-पुष्प को
     धर लेंगे शीश
    
यह श्रद्धा का संसार
  कितना सुंदर बना रहा है तुम्हें!

ओ फूल बेचने वाली स्त्री!
    तुम्हें नहीं पता
     तुम्हारे फूलों में
     मुस्कुराते हैं महादेव
     तुम्हारे परिश्रम में
     आश्रय पाता है सुख

दारुण दुःख भरे संसार को
   कितना सुंदर बना रही हो तुम!
-0-