भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ भटके प्रीतम मेघ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे ही वियोग में
किए बैठी है सोलह श्रृंगार
और
तू इसे
बीते यौवन की प्रौढ़ा समझ
त्याग बैठा है
सोत चेरापूंजी के घर
ओ भटके प्रीतम मेघ !

घुमड़ कर आ
औढ़ा तीतर पांखी चूनर
बैठ सोनल सेज पर
फिर देख
कैसे टूटता है गुमान
सौत चेरापूंजी के रूप का ।