भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरों से क्यों कहो तुम गर मुझसे बदगुमाँ हो / परमानन्द शर्मा 'शरर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

औरों से क्यों कहो तुम गर मुझसे बदगुमाँ हो
मेरी तबाहियों का क्यों ग़ैर राज़दाँ हो

हर शिकवे हर गिले की तुम बात मुझसे कर लो
क्यों मेरे और तुम्हारे अल्लाह भी दरम्याँ हो

बेख़ुद किया था ख़ुद ही नज़रों से मय पिला कर
अब ख़ुद ही पूछते हो मुझसे कि तुम कहाँ हो

मुझको तो कर दिया है तुमने तबाह लेकिन
मेरी यही दुआ है तुम ख़ुश रहो जहाँ हो

जो दोस्ती के दावे करते थे निकले दुश्मन
हाय वो बाग़ जिसका सय्याद <ref>शिकारी</ref> बाग़बाँ हो

तुमको बुलन्द करके पामाल हो गया है
क्यों मेरी पस्तियों का आलम तुम्हें गिराँ हो

दिल ऊब-सा गया है ऐ ‘शरर’ इस जहाँ से
उस पार हो न हो तो बेहतर कोई जहाँ हो

शब्दार्थ
<references/>