Last modified on 19 सितम्बर 2011, at 13:15

और एक यह मैं हूँ / नंदकिशोर आचार्य


मैंने कहा था-
मत बहो मुझ में
रेत हूँ जलती
जल जायेगा सब जल।

तुम्हीं में तो समाऊँगी
तुम ने इठला कर।

और एक यह मैं हूँ
अपने में समो कर भी
तुम्हें
दिनरात जो
भटफेरियाँ खाता .....

(1992)