भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और एक यह मैं हूँ / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैंने कहा था-
मत बहो मुझ में
रेत हूँ जलती
जल जायेगा सब जल।

तुम्हीं में तो समाऊँगी
तुम ने इठला कर।

और एक यह मैं हूँ
अपने में समो कर भी
तुम्हें
दिनरात जो
भटफेरियाँ खाता .....

(1992)