भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और दीवाने सभी चक्कर लगाकर रह गये / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


और दीवाने सभी चक्कर लगाकर रह गये
बस हमीं गलियों में तेरी ज़िन्दगी भर रह गये

वह उठी आँधी कि मंज़िल का पता भी खो गया
दिल में जो अरमान थे दिल में तड़पकर रह गये

फ़िक्र क्या अब तो नज़र आने लगा है उनका घर
बीच में बस मील के दो-चार पत्थर रह गये

वह नज़र थी और जो दिल को उड़ाकर ले गयी
जब फिरी हम अपनी किस्मत के बराबर रह गये

कारवाँ गुजरे बहारों के भी सज-धजकर गुलाब!
तुम हमेशा बाँधते ही अपना बिस्तर रह गये