Last modified on 7 मार्च 2021, at 23:53

और नहीं कुछ माँग रहे / अनुराधा पाण्डेय

और नहीं कुछ माँग रहे, बस मात्र मिले श्रम से द्वय रोटी।
किन्तु अरी! यह हो न सकी, परिपूरित आहत चाहत छोटी।
ज्ञात नहीं कुछ मानव की, अति क्यों रचता हरि क़िस्मत छोटी।
प्यास लिए चिर भूख लिए, चलती बस साँस लपेट लँगोटी।