और मैं सोचा करता अक्सर :
बहुत आसान शब्द काफ़ी होंगे ।
जब मैं कहूँ —
कैसी हैं चीज़ें
हरेक का दिल चिन्दी-चिन्दी होगा ।
कि तुम रसातल में धँस जाओगेअँधेरेअगर पैर जमाए खड़े न रहे —
देख ही रहे हो यह तुम !
1956 : सम्भवतः ब्रेष्त की अन्तिम कविता
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल