Last modified on 30 नवम्बर 2021, at 23:33

कंकरीट के वंश / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

बस बातों की मधुराई है।
उर-अन्तर काई-काई है।

युग-उपवन के हर चंदन पर
दृष्टि विषधरों की छायी है।

वह घूघँट वाली मर्यादा
अपवादों में अब आयी है।

लज्जा, ममता, शांति, शील ने,
शब्दों तक गरिमा पायी है।

घिरी विषैली दृष्टि घटा है
शस्यश्यामला धबरायी है।

खुद बारूद डरा सहमा है
जबसे आग मुस्करायी है।

कंकरीट के वंश बढ़ रहे,
भौतिकता की पहुचाई है।

तट से खुद आ लगी मछलियाँ,
मछुआरों की बन आयी है।