Last modified on 21 अगस्त 2016, at 10:38

कट चुका धान / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास

कट चुका धान
खेतों में फैला है फूस
रूखे पत्ते, साँप की केंचुल
घोंसला, शीत में-
उतराये हुए हैं।

यहाँ सो रहे हैं कुछ अति परिचित लोग ख़ामोशी से
वह भी यहीं सोयी है-
रात दिन जिसका साथ था
प्रेम में जिसे छला था।

आज यही शान्ति है कि घनी-हरी घास-
घास पतंगों ने ढक रखे हैं-
उसकी चिन्ता और जिज्ञासा का अँधेरा स्वाद।