भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कठिन-उम्र किशोरी / प्रदीप जिलवाने
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
उसका हँसना कठिन
रोना कठिन
उसका सोना कठिन
उठना-बैठना-चलना कठिन
किसी से दो बातें करना कठिन
घर-दफ्तर-बाहर कठिन
मर्ज़ी का कुछ पहनना कठिन
कुल मिलाकर
वह
कठिन समय में
कठिनाइयों से घिरी
एक कठिन लड़की है
इससे बढ़कर
वह कुछ ज़्यादा ही कठिन-उम्र किशोरी है
जिसे आसान समझने की भूल
एक कठिन मर्दाना कमज़ोरी है।