भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कठिन समय में / मनीष मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमें कठिन क्षणों में भी गुनगुनाना चाहिए अपना मौन
बुननी चाहिए उधड़ते हुए रिश्तो की सीवन
लिखनी चाहिए प्रेम कविताएँ
निहारना चाहिए चाँद के आलोक में लिपटता आकाश
रखना चाहिए एक स्मृति-फूल किताब के भीतर
और लौटना चाहिए पुराने दोस्त दिनों में

हमें कठिन समय में भी
अपने आदि-मंत्र की तरह
सहेजकर रखनी चाहिए
बची खुची
जीवन के प्रति अपनी
कोमल जिजीविषा!