भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कथा मेरी / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
कथा मेरी अधूरी ही रही,
पूरी नहीं होगी.
व्यथा मेरी असुनी ही रही,
सुनी नहीं होगी.
मीत के संग-संग तिरोहित
प्राण होते.
धरा के नभ में विलोपित
गान होते.
सांध्य से कुछ दूर की
दूरी नहीं होगी.
शिला का मदुर मधु-संगीत
मजबूरी नहीं होगी.
कथा मेरी अधूरी ही रही,
पूरी नहीं होगी.
चिता मेरे सपन की जल चुकी,
दूरी नहीं होगी.