भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब तक देगा धोखा मुझको / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
कब तक देगा धोखा मुझको
रोज़ अधूरा सपना मुझको
सुख तूने क्यों दिया मुझे जब
देनी न थी सुविधा मुझको
हिम्मत जीने की देता है
यार तुम्हारा रोज़ा मुझको
राह सत्य की बतलाती हैं
सीता एवं गीता मुझको
काश हमेशा माँ की ममता
मिले बाप का साया मुझको
ख़ुदा उन्हें दे जीवन वर्ना
कौन कहेगा बेटा मुझको
जब से ज़िम्मेदारी आई
लगता सब कुछ अच्छा मुझको
मुझे रूलाया ख़ुद भी रोया
तब जाकर वह समझा मुझको