भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब से बैठे बाट निहारे, अब तो आओ सावन जी / अश्वनी शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कब से बैठे बाट निहारे, अब तो आओ सावन जी
उमड़-घुमड़ नभ में छा जाओ, ध्रुपद गाओ सावन जी।

रोज आंधियां, रोज बगूले, रोते-रोते खाली गांव
मोठ-मतीरा, फली-काचरी, कुछ तो खाओ सावन जी।

उजड़ा नीम, फटी धरती, खड़ी खेजड़ी बांझ हुई
भेड़ें गई मालवे सारी, वापिस लाओ सावन जी।

झूले, गोठें, मेले-ठेले, पचरंगी पेचों के पेच
कुंड संवारे, छात बुहारें, जल बरसाओ सावन जी।

कभी गये थे नहीं बावड़े, सूने-सूने खेत पड़े
फिर से खेतों को जीवन दो, छाओ-छाओ सावन जी।