Last modified on 28 नवम्बर 2011, at 14:44

कब हमें उनकी इनायत चाहिए / सिया सचदेव

कब हमें उनकी इनायत चाहिए
सिर्फ थोड़ी सी मोहब्बत चाहिए
 
खुवाब तो हमने भी देखे हैं बहुत
ज़िंदगी में कुछ हकीक़त चाहिए
 
बन्दगी को चाहिए दिल का ख़ुलूस
दिल से खालिक़ की इबादत चाहिए
 
उम्र भर सुब को नसीहत शेख़ जी
आपको भी कुछ नसीहत चाहिए
 
ऐ सिया क़दमों को मां के चूम लो
तुम को गर दुनिया में जन्नत चाहिए