भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब / सियाराम शरण गुप्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रियतम कब आवेंगे,--कब?
कुछ भी देर हुई तो मेरे
सुमन सूख जावेंगे सब।

सखि, तब ये तूने किस बल पर
चुन रक्खे प्रसून अंचल भर,
नहीं ठहर सकते जो पल भर?

शीघ्र सूख जाने वाले थे
सुमन सूख जावेंगे जब,
प्रियतम तब आवेंगे,--तब!
प्रियतम कब आवेंगे,--कब?
कुछ भी देर हुई तो मेरे
दीनक सो जावेंगे सब!

सखि, सब सजग स्नेह से खाली,
दीपावलि किसलिए उजाली,
रहे न क्षण भर जिसकी लाली?

सत्वर सो जाने वाले थे
दीपक सो जावेंगे जब,
प्रियतम तब आवेंगे,--तब!