भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी कभी कितना नुकसान उठाना पड़ता है / आलम खुर्शीद
Kavita Kosh से
कभी कभी कितना नुकसान उठाना पड़ता है
ऐरों गैरों का एहसान उठाना पड़ता है
टेढ़े मेढ़े रस्तों पर भी ख्वाबों का यह बोझ
तेरी ख़ातिर मेरी जान उठाना पड़ता है
कैसी हवाएं चलने लगी हैं मेरे बागों में
फूलों को भी अब सामान उठाना पड़ता है
कौन सुनेगा रोना-गाना शोर शराबे में
मजबूरी में भी तूफ़ान उठाना पड़ता है
यूँ मायूस नहीं होते हैं कोई न कोई ग़म
अच्छे अच्छों को हर आन उठाना पड़ता है
गुलदस्ते की ख़्वाहिश रखने वालों को अक्सर
कोई ख़ार<ref>काँटा</ref> भरा गुलदान उठाना पड़ता है
यहाँ कोई तफ्रीक़<ref>बँटवारा</ref> नहीं है राजा हो या रंक
दिल का बोझ दिले-नादान उठाना पड़ता है
मक्कारों की इस दुनिया में कभी कभी 'आलम'
अच्छे लोगों को बोहतान<ref>झूठा इलज़ाम</ref> उठाना पड़ता है
शब्दार्थ
<references/>