भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी थकन के असर का पता नहीं चलता / मुनव्वर राना
Kavita Kosh से
कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफर का पता नहीं चलता
वही हुआ कि मैं आँखों में उसकी डूब गया
वो कह रहा था भँवर का पता नहीं चलता