Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 21:06

कभी देखा है / अजित कुमार

कभी देखा है ?

सौंदर्य एक मृत्यु ।
और प्रेम कुकुर खाँसी ।

कभी देखा है
पत्थर कीं मूर्ति को
खों-खों करते ?