Last modified on 9 अप्रैल 2020, at 23:57

कभी न तुझे हम गवारा करेंगे / जगदीश नलिन

कभी न तुझे हम गवारा करेंगे
जैसे भी होगा गुज़ारा करेंगे

चलेंगे क़दम जा सकेंगे जहाँ तक
तल्ख़ियों का बेशक नज़ारा करेंगे

हुए दूर तुझसे इक ज़माना हुआ
तुझे भूलकर न पुकारा करेंगे

हमें भी बे-ख़ता तूने जो रुसवा किया
किसी पे भरोसा न दुबारा करेंगे

ख़्वाब देखा हमने जो साथ तेरे
आँखॊं से अब हम शरारा करेंगे