भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी रसाई-ए-आह-जिगर नहीं होती / वज़ीर अली 'सबा' लखनवी
Kavita Kosh से
कभी रसाई-ए-आह-जिगर नहीं होती
हमारे दिल की उन्हें कुछ ख़बर नहीं होती
पा-ए-तसल्ली-ए-दिल दे दिया है ख़त तुझ को
रिसाई यार तक ऐ नाबा-बर नहीं होती
दराज़ी-ए-शब-ए-तार-ए-लहद मआज़ अल्लाह
बग़ैर-ए-सुब्ह-ए-क़यामत सहर नहीं होती
अजब नहीं मेरे रोने पर आप का हँसना
किसी के दिल की किसी को ख़बर नहीं होती
ख़िलाफ-ए-ख़ल्क़ से ख़िल्क़ात है इन हसीनों की
‘सबा’ दहन नहीं होता कमर नहीं होती