कभी हमसे मिलाया दिल किसी ने
बड़ा बेबस बनाया दिल किसी ने
दिखा तौबा शिकन नाजुक अदाएँ
था बन्दर-सा नचाया दिल किसी ने
परखने को खुद अपनी बेवफाई
है शीशे-सा सजाया दिल किसी ने
बुलंदी छू न पाया आसमाँ की
तो पत्थर पर गिराया दिल किसी ने
हमारी ही शराफत ने सँभाला
था पानी-सा बहाया दिल किसी ने