भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी / फ़्रेडरिक होल्डरलिन
Kavita Kosh से
कभी तुम इतने क्षणिक हो गए हो ?
जिन गीतों से तुम्हें था इतना प्यार
कभी
क्या उनसे अब नहीं रह गया है प्रेम ?
जब तुम युवा थे
और गाया करते थे
तब आशा के उन दिनों में
क्या कभी तुमने पाया था
कोई ओर-छोर, या कोई अन्त ?
वैसा ही है मेरा गीत
जैसा था वह परम आनन्द ।
क्या अब भी तुम नहाओगे
डूबते सूरज की सुनहरी किरणों में ?
सन्ध्या चली गई है
धरती तःअण्डी है
और उल्लू
अब तुम्हारी आँखों के सामने
चिल्ला रहा है
विकट स्वर में ।