भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कमला नदी के पश्चिमी तटबन्ध पर / अमिताभ बच्चन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत सारे बच्चे तटबन्ध की मिट्टी में दफ़्न हैं
मुश्किल से एक हाथ नीचे

उनकी ताज़ा क़ब्र पर तिकोना लाल काग़ज़
तेज़ हवा में फड़फड़ाता है

बारिश हो रही है
अन्धेरा घिर आया है
केले के भींगे पत्तों के झुरमुट से मैं गुज़रता हूँ

विस्थापितों की झोपड़ियों तक ले आया है कुत्ता
ज़मीन से खींचकर किसी बच्चे का हाथ

बच्चे हाथों से
कुत्ते को भगा रहे हैं


Amitabh Bachchan

ON THE WESTERN EMBANKMENT OF THE KAMALA RIVER


There are children buried barely an arm deep
in the mud of the embankment

On their fresh grave flutters a triangular red paper
in the strong wind

It is raining
The day darkens
I walk through the wet banana grove amidst dripping leaves

A dog has managed to pull a dead child’s arm
from under the ground
all the way to the hovels of the displaced

Children are shooing the dog away
flapping their arms.


(Translation from Hindi by Asad Zaidi)