भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमाल की औरतें ३६ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
वो हर रात
कागज़ की एक नाव बनाती है
और रखती है
बिस्तर पर
वो कौन सी नदी है
जिसमें डूबने से डरती है
और बचने के लिए
लेती है सहारा
उस कागज़ की नाव का
अबूझ रातें होती हैं
डूब कर खोने का डर होता है
और बचा पाने की
कोशिश...इतनी सी।