भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमी कहाँ से रह गई निरीह क्यूँ वो मर गया / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
कमी कहाँ से रह गई निरीह क्यूँ वो मर गया
कराह उसकी सुन के मेरा दिल भी ये सिहर गया।
यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ ये पूछ मत कहाँ कहाँ
जिगर का मेरा दर्द पोर-पोर में पसर गया।
हवा के साथ साथ वो जो डोलता था शाख पे
अभी अभी यहीं वो पात टूट के बिखर गया।
मुड़ा तो ये भी मुड़ गया झुका तो ये भी झुक गया
ये अक्स मेरे संग ही ठिठक गया ठहर गया।
मिली मुझे वो हाथ थामे अपने ब्वॉय फ्रेंड का
ये देख करके इश्क का नशा मेरा उतर गया।
यकीं था मुझको हौंसलों पे इसलिए तो आज तक
बुरा सा मेरा वक़्त भी न जाने कब किधर गया।
अजी जरा सुनों तो आके बेख़बर के गीत को
समय के साथ देख लो जरा सा ये निखर गया।