Last modified on 1 मई 2013, at 10:49

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना / हिन्दी लोकगीत

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
सासू बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
चरुआ हमीं से चढवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
भाभी बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
पिपरी हमीं से पिसवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
साली बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
छठी हमीं से लिखवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
साला बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
वंशी हमीं से बजवा लो, गोरी मानो कहना