भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर लें अम्बे माँ के फेरे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कर लें अम्बे माँ के फेरे।
मिट जायेंगे घोर अँधेरे॥

तम भागेगा आँख चुराकर
हो जायें अलमस्त सवेरे॥

दृष्टि कृपा कि कर देंगी माँ
कट जायें सब पाप घनेरे॥

बरसाते हैं सुख की धारा
प्यार भरे माँ नयना तेरे॥

मैया कि करुणा मिल जाये
तब छूटें जन्मों के फेरे॥