भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर लो दिल को गवाह फिर कहना / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
कर लो दिल को गवाह फिर कहना
ख़ुद को तुम बे गुनाह फिर कहना
मेरे बारे में जो भी कहना है
मुझ से कर ले निबाह फिर कहना
कुछ फक़ीरों से गुफ़्तगू कर ले
ख़ुद को तू बादशाह फिर कहना
दोस्ती इम्तिहान में रख दे
कौन है ख़ेर ख़्वाह फिर कहना
शेर कहना है ठीक है लेकिन
कर ले दिल को तबाह फिर कहना