भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलकत्ता - 1 / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
भीड़ में
घिरे हुए आदमी को
दबे पांव
आहिस्ता से
हाथ थाम
अलग कर दिया तुमने

और
साथ चलते रहे
कदम - दर - कदम
मील- दर - मील
एक छोर से
दूसरे छोर तक

अंतिम मोड़ पर पहूँच
अचानक
चुपचाप
चले गये तुम
कहा
अब जाओ
तुम्हें जो देना था दिया