भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलाम के प्रति / पवन कुमार मिश्र
Kavita Kosh से
आप मिसाइल मैन हैं या
एक मिसाल ,
जो हम जैसों के लिए बन गए हैं ।
लेकिन,
आपकी सटीक परिभाषा दूँगा
एक मशाल के रूप में ।
आपने ता-उम्र जलकर
रोशनी दी है
सौ करोड़ से अधिक आत्माओं के लिए
आप बन गए है
अक्षय ऊर्जा स्रोत ।
आपकी रहस्यमयी मुसकान
मुझे चुनौती देती है
और प्रेरित करती है
'दिया' बन जाने को
हताशा के अँधेरे में,
और
भय की ठिठुरन में
'अग्नि' बन जाने को ।