भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलावंती / ओम पुरोहित कागद
Kavita Kosh से
ऊभी है
बूढी खेजड़ी
धुर रिंघरोही में
मिटा डांगरां री भूख
बिना लूंग
जाणै ऊभी है
कोई कलावंती
हाथां में लियां
रावणहत्थो
सुरंगी राग उथलण
बादळ राजा!
पाणी दे
पाणी दे जिनगाणी दे!!