Last modified on 13 सितम्बर 2010, at 19:01

कविता / महेंद्रसिंह जाडेजा

एक हृदय से
दूसरे हृदय तक पहुँचे
वह कविता ।

तुमने
गुलाब की व्याख्या की
और
गुलाब खो बैठे,

कविता की व्याख्या की
और कविता....


मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति