Last modified on 11 अप्रैल 2014, at 13:32

कवि कुम्‍भनदास के प्रति / केदारनाथ सिंह

संतन को कहा सीकरी सों काम
सदियों पुरानी एक छोटी-सी पंक्ति
और इसमें इतना ताप
कि लगभग पांच सौ वर्षों से हिला रही है हिन्‍दी को