भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कसेड़ी / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
पीतल की कसेड़ी की
शान ही कुछ और थी
जो गिरवी पड़ी है अब साहूकार के पास
प्लास्टिक की गगरी में
पानी का वजन है
पानी का स्वाद अब
बंधक है साहूकार के घर
सिर्फ पानी है जिससे बुझती नहीं प्यास