भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहना ही मिरा क्या है कि मैं कुछ नहीं कहता / मेला राम 'वफ़ा
Kavita Kosh से
कहना ही मिरा क्या है कि मैं कुछ नहीं कहता
ये भी तुम्हें धोका है कि मैं कुछ नहीं कहता।
ये बात कि कहना है मुझे तुम से बहुत कुछ
इस बात से पैदा है कि मैं कुछ नहीं कहता।
कुछ कह के जो बन जाऊं बुरा सबकी नज़र में,
इससे यही अच्छा है कि मैं कुछ नहीं कहता।
अपनी ही कहे जाता है ऐ नासेह-ए-ना-फ़हम
तू कुछ नहीं सुनता है कि मैं कुछ नहीं कहता।
रहता है वो बुत शिकवा-ए-अग़्यार पे ख़ामोश
कहता है तो कहता है कि मैं कुछ नहीं कहता।
कहलाओ न कुछ ग़ैर की तारीफ़ में मुझ से
समझो तो ये थोड़ा है कि मैं कुछ नहीं कहता।
कहने का तो अपने है 'वफ़ा' आप भी क़ाइल
कहने को ये कहता है कि मैं कुछ नहीं कहता।