Last modified on 29 जून 2007, at 11:53

कहाँ-कहाँ / भगवत रावत


आख़िरकार एक दिन

लौटना ही होगा

उस दरवाज़े तक

जिसकी चौखट पर

मेरे नाम की तख़्ती लगी है

कहाँ-कहाँ लिखा गया है मेरा नाम ।