भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ आसानी से मिलते सभी को दोस्त अच्छे / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
कहाँ आसानी से मिलते सभी को दोस्त अच्छे
बड़ी क़िस्मत से मिलते हैं किसी को दोस्त अच्छे
सँवारा करते हैं इक दूजे को आईना बन कर
उजागर करते हैं हर इक कमी को दोस्त अच्छे
कभी पूजा को जाते मंदिर ओ मस्जिद में मिल कर
कभी हैं साथ जाते मयकशी को दोस्त अच्छे
बड़ी मस्ती में सारा वक़्त कटता दोस्तों संग
बनाते ख़ुशनुमा हैं ज़िंदगी को दोस्त अच्छे
निभाता दोस्ती जो सच्चे दिल से दोस्तों से
‘अजय अज्ञात’ मिलते हैं उसी को दोस्त अच्छे