भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ ढूंढ़ूँ मैं अपना जहाँ / जया झा
Kavita Kosh से
कहाँ ढंढ़ूँ मैं अपना जहाँ
अपनी ज़मीं और आसमाँ।
सपनों में अक्सर देखा है
फूल वो खिलता है कहाँ?
तारों से जो झरता है
किसने देखा है वो झरना?
उड़ पाऊँ जिनसे मैं खुलकर
पंख कहो रखे हैं कहाँ?