भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ हैं वे मेरी कविताएँ / आग्नेय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कहाँ गई वे मेरी कविताएँ
क़िताबों के पन्नों में दबा
दी गई थीं जो मेरी कविताएँ
जो छपने वाली थीं क़िताबों में
जिनके लिए सन्तापों की गठरी
सिर पर धरे भागता रहा
इस नगर से उस नगर तक
जिनके लिए हाथियों के पैरों तले
कुचला जाता रहा हूँ चींटियों जैसा
जिनके लिए मधुमक्खियों को छत्तों में
पकता रहा हूँ शहद जैसा
दुबारा कैसे मिलेंगी कविताएँ
खो गईं मेरी कविताएँ
दूसरे लोग जब लिखेंगे मेरी कविताएँ
तभी मिलेंगी खोई मेरी कविताएँ