भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहिए, हम क्या-क्या लिखें? / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
कहिए, हम क्या-क्या लिखें?
शब्दों के जाल बुनें,
कागज के फूल चुनें;
रचना से अधिक ध्यान शीर्षक का रखें?
कहिए...
अनुवादित कथ्य कहें,
तथ्यों से दूर रहें;
कड़वे को थूकें और मधुर-मधुर चखें?
कहिए...
गत का रथ लौट गया,
सब कुछ है नया-नया;
शीश महल में कब तक एकाकी दिखें?
कहिए...