Last modified on 3 जुलाई 2010, at 03:24

कहीं तो बचे जीवन / ओम पुरोहित ‘कागद’

आंख उठाये
देखता है देवला
कभी आसमान को
और टटोलता है कभी
हरियाली के नाम पर बची
सीवण की आखिरी निशानी ।

कहीं तो बचे जीवन
जो कभी हरा हो
जब बरसे गरज कर
थार में थिरकता पानी ।