Last modified on 18 जून 2007, at 11:39

कहीं तो / पूर्णिमा वर्मन

कहीं तो

जाता होगा रस्ता

फ़ूलों वाली छाँव से होकर

हर जंगल वनवास नहीं होता होगा