भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहीं से काश तुम आवाज़ देते / मदन मोहन दानिश
Kavita Kosh से
कहीं से काश तुम आवाज़ देते ।
ग़मों को हम कोई तो साज़ देते ।
तमन्ना ये भी दिल में है, तुम्हे हम,
तुम्हारे नाम से आवाज़ देते ।
बिखरना तय है फिर भी मुस्कराना,
गुलों को और क्या अंदाज़ देते ।
बहुत तौहीन होती आँसुओं की,
सदाओं को अगर अल्फाज़ देते ।