भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कह रहा हूँ हाल दिल का / सुरजीत मान जलईया सिंह
Kavita Kosh से
कह रहा हूँ हाल दिल का
अब जरा स्वीकार कर लो
एक पल के ही लिये कर लो
मगर तुम प्यार कर लो
साँसों में तुम बस गयी हो
वक्त में ठहराव सा है
भोर की पहली किरण हो
रात से टकराव सा है
स्वप्न में कर लो भले ही
पर जरा इकरार कर लो
एक पल के ही लिये कर लो
मगर तुम प्यार कर लो
कल गुलाबी खत हमारा
तुमने खोला भी नहीं है
क्या समझ लूं अब इसे मैं
तुमने कुछ बोला नहीं है
टूट कर चाहा है तुम को
मुझ सा तुम किरदार कर लो
एक पल के ही लिये कर लो
मगर तुम प्यार कर लो
मैं तुम्हीं पर गीत लिखूं
तुम पढ़ो हर बार मुझको
तुम भले ही जीत जाओ
हार है स्वीकार मुझको
प्रेम का गहरा समन्दर
साथ आओ पार कर लो
एक पल के ही लिये कर लो
मगर तुम प्यार कर लो