भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़तरा-क़तरा / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं झुक रहा हूँ
तुम्हारी और
जैसे झील की सतह पर
झुक आयी हो किनारे खड़े
पेड़ की कोई शाख

तुम्हारे होठों की
छलछलाती नदी से
पीना चाहता हूँ
एक बूँद
ताकि मैं भी देख सकूँ
इस नदी को
अपने भीतर उफनते
 
ओ मीता
नदी
सूख रही है
कतरा
   क
        त
           रा
क्या पता
वक्त कब हमें बदल दे
दो सूख़े किनारों में
इसका रुख़
बीतते हुए बसंत की
जड़ों की और मोड़ दो