भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़ब्र पर बाए-ए-फ़ना आइएगा / वज़ीर अली 'सबा' लखनवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़ब्र पर बाए-ए-फ़ना आइएगा
बे-महल पाँव न फैलाइएगा

लाख हो वस्ल का वादा लेकिन
वक़्त पर साफ़ निकल जाइएगा

न करें आप वफ़ा हम को क्या
बे-वफ़ा आप ही कहलाइएगा

क्या किया इश्क़ ने क्यूँ हज़रत-ए-दिल
हम ने कहते थे के पछताइएगा

आप चलते तो हैं अठखेलियों से
कोई आफ़त न कहीं लाइएगा

ऐ ‘सबा’ इश्क़-ए-परी-रूयाँ में
आदमियत से गुज़र जाइएगा