भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़रार नईं है मिरे दिल कूँ ऐ सजन / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़रार नईं है मिरे दिल कूँ ऐ सजन तुझ बिन
हुई है दिल में मिरे आह शो'ला ज़न तुझ बिन

शिताब बाग़ में आ ऐ गुल-ए-बहिश्‍ती रू
कि बुलबुलां कूँ जहन्‍नुम हुआ चमन तुझ बिन

चमन की सैर सूँ नफ़रत है इस सबब कि मुझे
सफ़ेद दाग़ सूँ मकरूह है समन तुझ बिन

ऐ रश्‍क-ए-चश्‍मए-ए-खि़ज्र अपने मुख शम्‍अ दिखा
कि है बा सुरत-ए-ज़ुल्‍मात अंजुमन तुझ बिन

'वली' के दिल की हक़ीक़त बयान क्‍यूँ के करूँ
गिरह हुआ है ज़बाँ पर मिरी सुख़न तुझ बिन