Last modified on 26 मई 2020, at 06:51

क़िस्मत / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय

अभी उसकी आँख लगी ही थी
कि एक डाकू उसकी अन्धेरी गली में घुस आया
और उसकी छाती पर रखकर अपना कट्टा
उसने उसको मौत का भारी डर दिखाया

ऐसा लग रहा था मानो समय ठहर गया है
अब नीन्द क्या आएगी, भला,
बीत गया वह क्षण, आँख लगने का पहर गया है
                       
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय