भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँच के परदे हैं / राजकुमार कुंभज
Kavita Kosh से
काँच के परदे हैं
आवाज़ों का नाटक नहीं है
चम्पी करवा लो, मन बहल जाएगा
आजकल की दुनिया का यही नया विचार है
गुमाश्तों और कारिन्दों की एक बड़ी भीड़ है
जो यहाँ-वहाँ से ढूँढ़ रही है पत्थर
मगर वह एक पत्थर है कि मिलता नहीं
जो पहुँचे निशाने तक।